Wednesday, August 5, 2015

दास्तान-ए-पोर्न

देश में जिस प्रकार पोर्न साइट्स बंद किये जा रहे है उससे यह तो साफ है की सरकार इसके  बच्चों के पहुँच तक रोक पाने में नाकाम है | लेकिन यह एक बहुत बड़ी चुनौती है देश के सामने यूँ पोर्न साइट्स पर प्रतिबंध लगाकर इसे बच्चों की पहुँच से दूर रख पाना एक कल्पना मात्र है ,क्योंकि बच्चों को जिस चीज़ से दूर रहने की सलाह दी जाती है अक्सर उन्हें वही चीज़ें सबसे ज्यादा आकर्षित करती है | अगर वास्तविक रूप से हमें इसका रोकथाम करना है तो इसके लिए कोई ठोस कदम उठाने होंगे,हमें सबसे पहले उन चीजों में सुधार करने होंगे जो की इस तरह की क्रियाकलापों को बच्चों तक पहुचाने में मदद्गार है| अगर हम इंटरनेट पोर्न को बैन कर भी दें फिर भी ये आसानी से बाज़ारों में कौड़ियों के भाव उपलब्ध हैं |इसे बच्चों  के संपर्क से दूर करना उतना मुश्किल नहीं है जितना की  बड़ों को |तकरीबन सारे  वेबसाइट पर यह अंकित  होता है की अगर आप 18+ है तभी प्रवेश करे किन्तु इसकी  प्रमाणिकता सिद्ध करना की यूजर पोर्न देखने की निर्धारित आयु का है की नहीं ये अभी तक नहीं हो पाया है | हमें अगर बच्चों को इस तरह के सामग्रियों से दूर रखना है तो एक सफल प्रयास के रूप में हम पोर्न साइट्स पर आयु प्रमाण के लिए यूजर का  आधार नंबर  लिंक  करके सत्यापन कर सकते हैं हालाँकि  यह बहुत जटिल चुनौती है लेकिन इससे कहीं बड़ी चुनौती आगे प्रतीक्षा कर रही है अगर हम  अभी इसके निदान के लिये अग्रसर नहीं होते है| आगे आनेवाली पीढ़ी को एक सूंदर और सकारात्मक दृष्टी प्रदान करने के लिये उचित मापदंडों के साथ  सरकार को  आगे आनी चाहिये ना की पोर्न बैन करके इसे रोकने में अपनी नपुंसकता ज़ाहिर करना।

No comments: