Monday, January 22, 2018

लॉस्ट आइडेंटिटी..


 भारत में गाय किसी के लिए पूजनीय है तो किसी के मुंह का निवाला तो किसी के लिए वोट बैंक।हिन्दू धर्म में गाय को सभी पशुओं  में सबसे श्रेष्ठ और पवित्र  माना गया है। भारत में गाय को माँ का दर्ज़ा दिया गया है क्योंकि गाय का दूध माँ के दूध के समान ही पौष्टिक होता है. आज के सन्दर्भ में देखें तो यह सबसे अधिक चर्चा में रहने वाला एक राजनैतिक पशु है. जो पहले धार्मिक मान्यताओं के कारण जाना जाता था आज वह राजनीति का अखाड़ा तैयार करने के लिए मशहूर है.यह अहिंसक पशु होते हुए भी समाज के लिए हिंसक होता जा रहा है.गाय के नाम पर आये दिन दंगे फसाद होते रहते हैं. आज गाय धर्म और राजनीति की एक नई हथियार बन चुक है.जिस गाय का दूध मानसिक विकास में सहायक होता है आज वही गाय कुछ लोगों के मानसिक विकृति का कारण बन गय है. प्राचीन समय में जो गाय की पहचान थी वह आज कहीं धूमिल हो चुकी है .अतः  अब हमें गाय पर लड़ने की बजाय उसकी खोयी हुई पहचान वापस दिलाने की अधिक जरूरत है.







No comments: